पोरबंदर में घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये जगहें, प्राकृतिक खूबसूरती के साथ मिलेगा धर्म का अनोखा संगम

Zee News Desk
Jul 29, 2024

बर्दा हिल्स वन्यजीव अभयारण्य

एनिमल लवर्स के लिए यह जगह किसी सपने से कम नहीं है. आप यहां दुनिया के तीन सबसे जहरीले सांपों के साथ ही मगरमच्छ, सांभर, चिंकारा, तेंदुआ, भेड़िया और कई अन्य जानवर देख सकते हैं.

कीर्ति मंदिर

पोरबंदर में स्थित यह जगह महात्मा गांधी को समर्पित है. इस जगह आप गांधी जी से जुड़े कई चीज देख सकते हैं.

रंगबाई बीच

पोरबंदर के खूबसूरत जगहों में एक यह जगह फैमिली या कपल्स के लिए खास है. यहां आप सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुद नजारा देख सकते हैं.

सुदामा मंदिर

पोरबंदर में घूमने के लिए शानदार जगहों में से एक है और भगवान कृष्ण के बचपन के वफादार मित्र सुदामा को समर्पित मंदिर है.

हुजूर पैलेस

हुजूर पैलेस को राज महल के नाम से जाना जाता है. इस महल का आर्किटेक्ट और भव्यता टूरिस्टों को लुभाती है.

पोरबंदर बीच

रेत और खूबसूरत नजारो को समेटे यह जगह सूर्यास्त देखने के लिए बेहद खास है. दूर तक बहता हुआ पानी और ठंडी हवाएं इसे बेस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं.

रोकड़िया हनुमान मंदिर

हनुमान जी को समर्पित इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. यहां शांत और भक्तिमय वातावरण भक्तों को आकर्षित करता है.

नेहरू तारामंडल

नेहरू तारामंडल विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिए बेस्ट जगह है. आप यहां आकाशगंगा, आकाश, ग्रह से जुड़ी हुई फैक्ट्स को जान सकते हैं.

श्री हरि मंदिर

भगवान श्री कृष्ण को समर्पित यह मंदिर भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय है. अगर आप यहां आने की योजना बना रहे हैं तो शाम की आरती के समय यहां आएं.

VIEW ALL

Read Next Story