बाराबंकी के पास बसी हैं ये खूबसूरत जगह, मानसून में नहीं घूमे तो पछताएंगे
Zee News Desk
Jul 10, 2024
देवा
बाराबंकी की खूबसूरत और फेमस जगहों में शामिल देवा जरूर घूमना चाहिए. यह जगह देवा शरीफ नाम से भी फेमस है. इस तीर्थ स्थल का निर्माण हाजी अली शाह की याद में करवाया गया है.
परिजात का पेड़
बाराबंकी घूमने जा रहे हैं, तो यहां आपको परिजात का पेड़ जरूर देखना चाहिए. बताया जाता है कि यह पेड़ करीब 5 हजार साल पुराना है.
मसौली
बाराबंकी का मसौली इतिहास की दृष्टि से काफी प्रसिद्ध है. ये मशहूर स्वतंत्रता सेनानी रफी अहमद किदवई का गांव है.
महादेवा मंदिर
बाराबंकी का महादेवा मंदिर प्राचीन मंदिर है. महाभारत ग्रंथ में भी इस मंदिर का जिक्र है. पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि एक ब्राह्मण ने यहां शिवलिंग को खोजा और मंदिर बनवाया.
किंतूर
बाराबंकी की किंतूर जगह भी प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि इस जगह पर पांडव अपनी माता के साथ वनवास के समय यहां रुके थे. पांडवों की माता के नाम पर ही इस जगह का नाम किंतूर रखा गया है.
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बाराबंकी से केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप यहां बड़ा इमामबाड़ा और ब्रिटिश रेजीडेंसी जरूर घूमें और साथ ही यहां का स्वादिष्ट खाना भी खाएं, जो बेहद लाजवाब है.