बिलासपुर के पास बसी हैं ये खूबसूरत जगहें, मानसून में उठा लीजिए घूमने का मजा

Zee News Desk
Jul 22, 2024

कानन पेंडारी जू

बिलासपुर के पास घूमने के लिए कानन पेंडारी जू परफेक्ट जगह है. इस चिड़ियाघर में आप शेर, बाघ, हाथी और मगरमच्छ जैसे जानवर देख सकते हैं. यह बिलासपुर से महज 10 किमी दूर है.

खुटाघाट डैम

बिलासपुर से केवल 31 किमी की दूरी पर स्थित खुटाघाट डैम काफी फेमस है. इस डैम को संजय गांधी जलाशय के नाम से भी जाना जाता है.

कोटमी सोनार क्रोकोडाइल पार्क

बिलासपुर से केवल 33 किमी की दूरी पर मौजूद कोटमी सोनार क्रोकोडाइल पार्क में आप कई तरह की प्रजातियों के मगरमच्छ देख सकते हैं.

एनर्जी एजुकेशन पार्क

शांति का अनुभव करने के लिए आप बिलासपुर शहर से 5 किमी की दूरी पर बसा एनर्जी एजुकेशन पार्क जरूर घूमें

मदकू द्वीप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से केवल 35 किमी की दूरी पर मदकू द्वीप है. यहां की नेचर ब्यूटी आपको जरूर पसंद आएगी.

बबल आइलैंड पार्क

मनोरंजन के लिए बबल आइलैंड पार्क परफेक्ट जगह है. यहां आप जमकर मस्ती कर सकते हैं. ये बिलासपुर शहर से सिर्फ 5 किमी दूर है.

अरपा रिवर व्यू प्वाइंट

बिलासपुर शहर से महज 3 किमी की दूरी पर ही बसा अरपा रिवर व्यू प्वाइंट बेहद सुंदर है. यहां से आप शानदार नजारे देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story