जालोर की ये जगहें हैं घूमने के लिए बेहद खास, देखकर दोबारा जाने का करेगा मन
Zee News Desk
Jul 22, 2024
जालोर
राजस्थान का यह शहर मंदिरों और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस शहर में घूमने के लिए कई स्थान हैं.
जालोर का किला
राजस्थान के जालोर में घूमने के लिए यहां का किला काफी खास है. इस किले से शहर की खूबसूरती देख सकते हैं.
सराय मंदिर
सराय मंदिर जालोर के प्रमुख और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर पहाड़ी पर करीब 646 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है.
जालोर वाइल्डलाइफ सेंचुरी
भारत की एकमात्र प्राइवेट सेंचुरी जालोर में है. इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में लोमड़ी, तेंदुआ, एशियाई-स्टेपी वाइल्डकाट, तौनी ईगल को भी देखा जा सकता है.
नीलकंठ महादेव मंदिर
जालोर का नीलकंठ महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर की शांति और भव्यता आपको जरूर आकर्षित करेगी.
तोपखाना
जालोर का तोपखाना टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह पहले एक संस्कृत विश्वविद्यालय था. हालांकि स्वतंत्रता से पहले यहां गोला-बारूद रखने से इसे तोपखाना नाम दिया गया.
सुंधा माता मंदिर
जालोर का सुंधा माता मंदिर भी जरूर घूमना चाहिए. करीब 1220 मीटर की ऊंचाई पर अरावली श्रृंखलाओं में बना सुंधा पर्वत पर देवी चामुंडा का दुर्लभ मंदिर है.