ये हैं अरुणाचल प्रदेश की छुपी हुई 8 खूबसूरत जगहें

Jun 20, 2024

तुज़ू घाटी

अरुणाचल प्रदेश में स्थित तुज़ू घाटी हरे-भरे पहाड़ों और घने जंगलों से घिरी हुई है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है.

संगती वैली

बर्फ के पहाड़ों से ढकी संगती वैली काफी सुंदर है. यहां का नीला आकाश और शांत वातावरण देखकर आपका मन घर आने का नहीं करेगा.

मियाओ

अरुणाचल प्रदेश की मियाओ जगह का झरना आपको प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराता है. वहीं यहां की उपवन-वनस्पति भी खूबसूरत हैं.

जीरो वैली

जीरो वैली की हरियाली और यहां की संस्कृति काफी प्रसिद्ध है. यहां आपको एक नया अनुभव मिलेगा.

पांगिन

पांगिन जगह दो नदियों के संगम पर स्थित है. यहां के दृश्य बेहद खूबसूरत हैं.

डोंग

यह भारत का ऐसा गांव है, जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है. सूर्योदय का नजादा देखने लायक होता है.

मेचुका

मेचुका का शांत वातावरण और सुंदर झरने काफी प्रसिद्ध हैं. यह पहाड़ों के बीच बसा हुआ गांव है.

VIEW ALL

Read Next Story