हिमाचल की ये जगहें हैं इतनी सुंदर, देखकर आप भी कहेंगे जन्नत

Zee News Desk
Jun 19, 2024

शिमला

हिमचाल प्रदेश की राजधानी शिमला घूमने के लिए टूरिस्ट की पहली पसंद मानी जाती है. शिमला को पहाड़ों की रानी की कहा जाता है. यहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ इस शहर की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं.

कुल्लू- मनाली

हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थानों में शामिल कुल्लू- मनाली में टूरिस्ट को सुल्तानपुर पैलेस, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, पार्वती घाटी, बिजली महादेव मंदिर और भृगु घाटी की सुंदरता, प्राचीनता को जरूर देखना चाहिए.

धर्मशाला

हिमाचल का धर्मशाला भी टूरिस्ट को खूब भाता है. यहां टूरिस्ट के लिए डल झील, तिब्बती बौद्धों का मुख्य निवास, दलाई लामा मंदिर (त्सुगलागखांग मठ) और प्राकृतिक झील प्रमुख केंद्र है.

डलहौजी

हिमाचल की 5 पहाड़ियों में फैला हुआ डलहौजी भी घूमने के शौकीन लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां टूरिस्ट हरे-भरे जंगलों, झरनों और सुंदर दृश्यों से मोहित होते हैं.

खज्जियार

यह जगह भी काफी खूबसूरत है. टूरिस्ट यहां खूब मस्ती करते नजर आते हैं. इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. यहां खजियार झील और खजिनाग मंदिर मुख्य आकर्षण हैं.

कसोल

ट्रैवेलर्स के लिए परफेक्ट जगह के रूप में कसोल बेहद ही सुन्दर स्थानों में गिना जाता है. यहां कई एडवेंचर और स्पोर्ट्स जैसे आइस स्पोर्ट्स, रॉक क्लाइंबिंग भी मौजूद हैं.

कुफरी

यह हिमाचल प्रदेश का काफी खूबसूरत हिस्सा है. इसे एक छोटा सा हिल स्टेशन भी कह सकते हैं. यहां टूरिस्ट ट्रैकिंग और हाइकिंग ट्रेल्स, ढकी ढलानों पर स्कीइंग और टोबोगनिंग का आनंद लेते हैं.

कांगड़ा

हिमाचल की यह जगह संस्कृति का पर्याय रही है. यह 'देवताओं की भूमि' कही जाती है. यह भूमि अपनी सुंदरता और शांति की रक्षा करने में कामयाब रही है.

VIEW ALL

Read Next Story