सर्दियों में घूमें कश्मीर की हसीन वादियां, शांत और खूबसूरत नजारों के लिए है फेमस

Zee News Desk
Nov 13, 2024

कश्मीर जानें का बना रहे हो प्लान तो एक बार जरूर सैर करें हसीन वादियों में जो अपनी खूबसूरत नजारो के लिए सबसे ज्यादा फेमस है.

गुलमर्ग

कश्मीर मेंं मौजूद गुलमर्ग है यहां के चारों तरफ की बर्फबारी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है.

युसमर्ग

कश्मीर में युसमर्ग का नजारा स्विट्जरलैंड की तरह लगता है, यहां के हरे-भरे मैदान लोगों को बेहद पसंद आते है.

कुपवाड़ा

कश्मीर की वादियों में मौजूद हिल स्टेशन है जो अपने हरें भरे जंगलो और हसीन वादियों में शानदार नजारो को व्यू ले सकते है.

दूधपथरी

कश्मीर की इस जगह के बारे में टूरिस्ट बहुत कम जानते हैं. यह जगह चमकती दूध गंगा नदी के लिए जानी जाती है.

पहलगाम

अपनी हरी भरी वादियों और खूबसूरत देवदार पेड़ो के लिए फेमस जगह है, जो लोगों को काफी ज्यादा फेमस है.

सोनमर्ग

कश्मीर के पास मौजूद सोनमर्ग हिल स्टेशन है, जो बर्फ से चारों तरफ घिरा हुआ एक शानदार नजारा देखने को मिलता है.

पटनीटॉप

कश्मीर घाटी के दक्षिण में मौजूद हिल स्टेशन है, जो अपनी मनोरम नजारो और नाग मंदिर के लिए काफी ज्यादा फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story