कन्याकुमारी की ये खूबसूरत जगह आपको दिलाएंगे जन्नत का एहसास

Zee News Desk
Jul 13, 2024

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी भारत के दक्षिणी सिरे में एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस हैं. लाखों की तादाद में लोग यहां वेकेशन बिताने आते हैं.

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

स्वामी विवेकानंद की स्मृति में बना ये स्मारक समुद्र के बीच एक छोटे द्वीप पर मौजूद है.

कन्याकुमारी मंदिर

देवी कन्याकुमारी को समर्पित ये प्राचीन मंदिर भक्तों और टूरिस्टों का आकर्षण है.

सुचिन्द्रम मंदिर

भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर अपनी अद्भुत मूर्तिकला और आर्किटेक्चर के लिए मशहूर है.

थिरुवल्लुवर स्टैच्यू

महान तमिल कवि थिरुवल्लुवर की विशाल प्रतिमा समुद्र के बीच एक द्वीप पर मौजूद है.

गांधी मंडपम

ये स्मारक महात्मा गांधी की अस्थियों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है.

संगम

यहां तीन महासागर बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर मिलते हैं, जिसका नजारा काफी मनमोहक लगता है.

पद्मनाभपुरम पैलेस

ये ऐतिहासिक महल त्रावणकोर राजवंश का गवाह है और इसकी वास्तुकला एकदम अलग और बेहतरीन है.

उदयगिरि किला

ये किला ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, यहां आप वाइल्डलाइफ को भी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story