भारत की ये झीलें है बेहद खास, कहीं खारा तो कहीं शीशे जैसे पानी आतें है नजर

Zee News Desk
Jul 13, 2024

डल झील, कश्मीर

कश्मीर की ये झील अपनी शांतिपूर्ण और मनमोहक नजारों के लिए जानी जाती है. शिकारा की सवारी यहां का मुख्य आकर्षण है.

पिछोला झील, उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर में मौजूद इस झील के किनारे पर अनेक महल और ऐतिहासिक संरचनाएं हैं, जो इसे सबसे अलग बनाते हैं.

वेम्बनाड झील, केरल

ये केरल की सबसे बड़ी झील है, जो अपने बैकवाटर हाउसबोट के लिए मशहूर है.

चिल्का झील, ओडिशा

ये एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है और पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.

लोकतक झील, मणिपुर

इस झील में तैरते हुए द्वीप हैं जिन्हें फुमदी कहा जाता है, जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं.

नैनी झील, नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल में ये झील टूरिस्टों के बीच बहुत लोकप्रिय है और यहां की नैनी देवी मंदिर भी आकर्षण का केंद्र है.

पैंगोंग झील, लद्दाख

ये खारे पानी की झील लद्दाख में मौजूद है और अपनी नीली जलराशि और परिवर्तित होते रंगों के लिए मशहूर है.

भीमताल झील, उत्तराखंड

नैनीताल से कुछ किलोमीटर दूर इस झील का शांत वातावरण और हरा भरा परिवेश मन मोह लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story