बरमूडा ट्रायंगल से भी ज्यादा मिस्टीरियस हैं भारत की ये जगहें, अजीबोगरीब घटनाएं दिल दहला देंगी

Zee News Desk
Sep 04, 2024

बरमूडा ट्रायंगल

यह जगह उत्तरी अटलांटिक महासागर का एक रहस्यमय क्षेत्र है जहां कई जहाज अदृश्य हो गए हैं.

तलकाड

यह जगह कर्नाटक में स्थित नदी के तट पर रेत में दबा एक गांव है. इस जगह कावेरी नदी रहस्यमय तरीके से एक भंवर में बदल जाती है.

कोडिन्ही

यह जगह केरल में स्थित है. यहां जुड़वां बच्चों का जन्म बहुत बड़ी संख्या में होता है.

चुंबकीय पर्वत

लद्दाख में स्थित मैग्नेटिक हिल भारत में घूमने के लिए सबसे अनोखी जगहों में से एक है. पहाड़ी पर चढ़ते समय गाड़ियां अपने आप ही ऊपर की ओर जाने लगती हैं.

बर्ड्स सुसाइड पॉइंट

असम के जटिंगा में स्थित यह जगह पक्षियों के सुसाइड पॉइंट के नाम से फेमस है.

कुलधरा

राजस्थान में स्थित यह जगह बेहद सुनसान और भूतिया माना जाता है. बताया जाता है कि यह जगह एक ही रात में खाली हो गए था.

डुमास बीच

गुजरात के सूरत में डुमास बीच पर टूरिस्टों को मरे हुए लोगों की फुसफुसाहट की आवाज सुनाई देती है.

तैरते पत्थर

तमिलनाडु में रामेश्वरम में रामायण के समय के कुछ पत्थर मिलते हैं, जिन्हें पानी में डालने पर वो तैरने लगते हैं.

अलेया लाइट्स

पश्चिम बंगाल में दलदलों के ऊपर अलग-अलग रंगों में रोशनी दिखाई देती है. इस अजीबोगरीब रोशनी के कारण कई मछुआरों की जान भी चली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story