बिहार में बसे हैं स्विट्जरलैंड जैसे 5 हिल स्टेशन, बहुत कम लोगों को है यहां की जानकारी

Zee News Desk
Jul 10, 2024

पुराने समय में बिहार

पुराने समय से बिहार संस्कृति, शिक्षा और सत्ता का केंद्र रहा है. मगर शायद ही कोई जानता होगा कि वहां पर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन भी मौजूद है.

बिहार के 5 हिल स्टेशन

आइए हम जानते हैं, बिहार में बसे उन 5 हिल स्टेशनों के बारे में, जिनकी खूबसूरती के आगे शिमला, मनाली भूल जाएंगे.

1. ब्रह्मजुनी हिल

ये पहाड़ी ऐतिहासिक मंदिरों से घिरी हुई है. यहां पर विष्णुपद मंदिर है.

2. रामशिला हिल

इस पहाड़ी के ऊपर 1014 ईस्वी में बनाया गया, काफी पुराना मंदिर मौजूद है. यहां पर हरी भरी हरियाली देखने को भी मिलेगी.

3. प्रेतशिला हिल

यहां पर अहिल्या बाई का सुंदर मंदिर मौजूद है. यहां से पूरे शहर का नजारा काफी खूबसूरत दिखता है.

4. प्रागबोधि

इस जगह को देखने के लिए लाखों की भीड़ लगी रहती है. लोगों का कहना है कि इसी जगह पर भगवान बौद्ध को ज्ञाान प्राप्त हुआ था.

5. गुरपा पीक

ये जगह मेडिटेशन के लिए सबसे बढ़िया है. लोगों का कहना है कि यहां पर भगवान बौद्ध के उत्तराधिकारी महाकश्यप ने भी ध्यान लगाया था.

बिहार की खूबसूरती

बिहार की पहाड़ियां और वहां की खूबसूरती देखने लायक है. लोग दूर दूर से यहां पर घूमने के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story