दिल्ली-एनसीआर में इन जगहों पर हैं ISKCON Temple , क्या आपने भी किए हैं दर्शन?

Zee News Desk
Jul 10, 2024

वैष्णव समाज

पूरी दुनिया में ISKCON को हरे कृष्णा आंदोलन के रूप में जाना जाता है. जिससे लोग जुड़ के वैष्णव समाज का हिस्सा बनते हैं.

ISKCON के कई सारे मंदिर

पूरे विश्व में ISKCON के कई सारे मंदिर बने हुए हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कितने और कहां कहां ISKCON Temple मौजूद हैं?

ISKCON Temple, दिल्ली

ये मंदिर दिल्ली के संत नगर में मौजूद है. ये दिल्ली एनसीआर का पहला ISKCON मंदिर है.

श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका

ये ISKCON Temple दिल्ली के द्वारका में स्थित है.

ISKCON Temple, गाजियाबाद

इस ISKCON मंदिर का नाम श्री श्री राधा मदन मोगन मंदिर है. ये वैदिक अध्ययन और प्रदर्शन कला केंद्र है.

ISKCON Temple, ग्रेटर नोएडा

ये दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में मौजूद है.

नोएडा ISKCON Temple

ये मंदिर सात मंजिला है.

श्री श्री राधा गोविंद जी मंदिर

ये ISKCON Temple मंदिर पंजाबी बाग में स्थित है.

ISKCON Temple, रोहिणी

दिल्ली के रोहिणी में ये सुंदर कृष्ण मंदिर ISKCON का ही भाग है.

VIEW ALL

Read Next Story