धर्मशाला में घूमने के लिए बेस्ट है ये 5 जगहे, तीसरा वाला है बेहद खास

Zee News Desk
Jul 23, 2024

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में फेमस है. यहां पर घूमने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते है.

धर्मशाला

इस स्टोरी में हम आपको को बता रहे है धर्मशाला की घूमने वाली 5 फेमस जगहों के बारे में.

भाग्सू फॉल्स

धर्मशाला में स्थित भाग्सू फॉल्स यहां की फेमस घूमने वाली जगहों में से एक है.यहां पर आप एक शानादार नजारे का लुत्फ उठा सकते है.

वार मेमोरियल

धर्मशाला में एक वार मेमोरियल है.ये मेमोरियल देवदार के जंगलों के बीच बसा है.

दलाई लामा मंदिर

आप धर्मशाला में दलाई लामा मंदिर को भी घूम सकते है. दलाई लामा मंदिर बौद्ध धर्म के फेमस जगहों में से एक है.

त्रियुंड

ये जगह एक पिकनिक साइट के तौर पर फेमस है. यह जगह काफी ऊंचाई पर बसा है.

डल झील

हिमाचल में फेमस डल झील भी है. ये झील कश्मीर के डल झील की तरह काफी सुंदर है.यह झील भी देवदार के जंगलों से घिरा है.

VIEW ALL

Read Next Story