जुलाई में पाटर्नर संग घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, आज ही बना लें प्लान
Zee News Desk
Jul 01, 2024
जुलाई से ही बारिश के मौसम की शुरूआत हो जाती है. जिसके कारण मौसम सुहाना हो जाता है जिसके साथ लोग घूमने की प्लानिंग करने लगते हैं.
अगर आप भी इस जुलाई अपने पाटर्नर के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे है तो आप देश के इन 5 जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
गोवा
जुलाई के मौसम में पाटर्नर संग घूमने के लिए गोवा एक बेस्ट जगह है. मानसून में गोवा के बीचेज पर घूमने का एक अलग ही मजा है.
जुलाई में आप यहां पर बटरफ्लाई बीच और दूधसागर वॉटरफॉल जैसे कई टूरिस्ट साइट को घूम सकते हैं
माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का एक फेमस हिल स्टेशन है. जुलाई के महीने में लोग यहां पर बड़ी तादाद में घूमने के लिए आते है.यहां आप नक्की झील और टॉड रॉक व्यू पॉइंट जैसी कई जगहे घूम सकते हैं.
शिमला
जुलाई में घूमने के लिए शिमला भी एक बेस्ट ऑप्शन है. जुलाई में यहां का मौसम काफी सुहाना होता है. आप यहां पर कुफरी और नारकंडा जैसी जगहें घूम सकते है.
महाबलेश्वर
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर महाबलेश्वर जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. यहां पर आप वेन्ना लेक और प्रतापगढ़ जैसे कई फेमस जगहें घूम सकते हैं.
नैनीताल
भारत का सबसे फेमस टूरिस्ट साइट नैनीताल भी पाटर्नर संग घूमने वाली बेस्ट जगहों में से एक मानी जाती है. आप नैनीताल में नैनी झील और नैनी देवी मंदिर घूम सकते है और यहां के बाजार में अपने लिए खरीदारी भी कर सकते हैं.