उत्तराखंड ही नहीं झारखंड में भी हैं घूमने के लिए ये 6 हिल स्टेशन

Zee News Desk
Jul 05, 2024

जब हम हिल स्टेशन घूमने की बात करते है तो हमारे मन में सबसे पहले हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का ख्याल आता है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की झारखंड में भी ऐसे 6 हिल स्टेशन है जहां घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.

नेतरहाट

छोटा नागपुर के रानी के नाम से फेमस नेतरहाट झारखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह अपने शानदार सनसेट और सनराइज व्यू के लिए जाना जाता है.

पलामू

पलामू हिल स्टेशन पलामू टाइगर रिर्जव के लिए फेमस है.यहां पर आप खूबसूरत नजारों के साथ कई जंगली जानवरों को भी देख सकते है.

सिंथन

झारखंड के गुमला जिले में बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन अपने सुहाने मौसम के लिए जाना जाता है. यहां पर लोग शहर की शोर से दूर शांति के तलाश में आते है.

हुंडरू

हुंडरू कोई हिल स्टेशन नहीं है. यह एक झरना है जो काफी खूबसूरत है ये रांची से कुछ दूरी पर है.

राजरप्पा

राजरप्पा भी झारखंड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यहां पर भी लोग खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए आते है. इसके अलावा यहां पर छिन्नमस्तिका मंदिर है. जहां पर बड़ी तादाद में भक्त दर्शन के लिए आते है.

पारसनाथ

यह झारखंड का सबसे ऊंचा पर्वत है. इस पर्वत का जैन धर्म में खास मान्यता है.

दलमा हिल्स

दलमा हिल्स अपने जंगलो के लिए फेमस है. इन जंगलो में हाथी और भौकनें वाले हिरन पाये जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story