इन 7 तरीकों से कम खर्च में मिलेगा जोरदार ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस, आज ही जान लें!

Zee News Desk
Jul 13, 2024

आइए जानते हैं कम से कम खर्च में कैसे घूमें?

अगर आपका कहीं घूमने जाने का मन कर रहा है, पर बजट ने रोक रखा है. तो ऐसे करे कम पैसों में ट्रैवलिंग.

पीक सीजन में जानें से बचें

घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो कोशिश करें कि पीक सीजन में न जाएं. ऐसा करने से आपके पैसे और समय दोनों बचेंगे और भीड़ भी कम मिलेगी.

पैकिंग में कम से कम सामान

ट्रैवल में पैकिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. पर एक बार अच्छे से सोच समझकर सिर्फ जरूरत के सामान रखने से बोझ हल्का हो जाता है और एक्स्ट्रा बैगेज फीस से भी बच जाते हैं.

होटल में पहले से न कराएं बूकिंग

होटल में पहले ही बूकिंग कराने के बजाए ठहरने के दूसरे ऑप्शन जैसे वेकेशन रेंटल, हॉस्टल आदि जगहें एक्सप्लोर करें. ऐसा करने से यात्रा में उत्साह बढ़ जाएगा.

घूमें बाहरी की तरह, खाएं लोकल के जैसे!

घूमने में ज्यादा खर्च खाने-पीने पर ही होता है. लेकिन बाजार के इस मोह माया में न फंसके लोकल की तरह ही खाकर आप अपनी भारी रकम बचा सकते हैं.

मुफ्त या कम पैसों में होने वाली एक्टिविटीज

फेमस घूमने की जगहों पर करने को बहुत कुछ होता है. लेकिन कोशिश करें कि कम से कम पैसों या लगभग फ्री में होनी वाली एक्टिविटीज खोजें.

बजट बनाएं और अपने खर्चों को ट्रैक करें

एक ऐसा बजट बनाएं जिसमें छोटे से लेकर बड़े सारे खर्च शामिल हों. ऐसा करने से आपको अपने पैसों की खपत का असल अंदाजा हो जाएगा.

कुपन और ऑफर्स पर नजर रखें

बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स लेकर आते रहते हैं, जिनका यूज करके भी आप ट्रैवलिंग में अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story