शिमला मनाली से भी ज्यादा खूबसूरत है ये हिल स्टेशन, नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन

Zee News Desk
Sep 23, 2024

टूरिस्ट

शिमला मनाली बहुत सुंदर और लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां घूमने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं.

हिल स्टेशन

आज हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहें हैं जो शिमला मनाली से भी बहुत ज्यादा सुंदर है.

किन्नौर

हिमाचल प्रदेश में स्थित किन्नौर जिला बर्फिली पहाड़ियां, हरे भरे नजारे और अपनी खूबसूरती के लिए पसंद किया जाता है.

सुंदर जगह

यहां घूमने के लिए कई सुंदर जगहें मौजूद हैं, जिसके नजारे आपको बेहद पसंद आएंगे.

सांगला घाटी

सांगला घाटी नेचर लवर्स का शांत ठिकाना है, जहां आप शहर के शोर गुल से दूर सुकून के पल बिता सकेंगे. यहां मौजूद कामरू किला जरूर घूमें.

बसपा नदी

बसपा हिमालय की खूबसबरत नदियों में से एक है, जिसमें अधिक संख्या में आपको मछलियों की प्रजाती देखने को मिलेगी.

रूपिन दर्रा

रूपिन दर्रा उत्तराखंड के गढ़वाल को किन्नौर से जोड़ता है. रुपिन ट्रैकिंग के लिए मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story