दिल्ली में मौजूद हैं हद से ज्यादा डरावनी जगहें, शाम ढ़लते ही आती हैं चीखने-चिल्लाने की आवाजें

Zee News Desk
Oct 18, 2024

खूनी दरवाजा

यह दरवाजा दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है. कहा जाता है कि यहां मुगल शासक नसीरुद्दीन महमूद के पांच बेटों की हत्या कर दी गई थी.

फिरोज शाह कोटला

यह किला दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. कहा जाता है कि यहां एक जिन्न रहता है जिसे अगर कोई परेशान करता है तो वह उस पर हमला कर देता है.

उग्रसेन की बावली

यह बावली दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित है. कहा जाता है कि यहां रात के समय भूतों का डेरा होता है.

भूली भटियारी का महल

यह महल दिल्ली के ओखला में स्थित है. इस महल में एक राजकुमारी की आत्मा घूमती रहती है.

दिल्ली कैंट

दिल्ली कंटोनमेंट का नाम दिल्ली की सबसे भयानक है, ऐसा कहा जाता है कि इस जगह पर सफेद साड़ी में महिला का भूत घूमता है.

जमाली कमाली

दिल्ली की ये जगह घूमने के लिए जितनी सुंदर है उतनी ही डरावनी भी है, इस जगह पर शाम होते ही भूतों का कब्जा हो जाता है.

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन में भी कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि ये भूतिया हैं.

हौज खास

हौज खास में भी कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि ये भूतिया हैं.

VIEW ALL

Read Next Story