झुंझुनू में घूमने के लिए मौजूद हैं बेहद शानदार जगहें, खूबसूरती के आगे फेल है कुल्लू-मनाली

Zee News Desk
Nov 06, 2024

राजस्थान में स्थित झुंझुनू अपनी संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है.

खूबसूरती और शानदार नजारों से लबरेज यह जगह टूरिस्टों को बेहद आकर्षित करती है. यहां के दीदार के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

मेर्टानी बाउरी

झुंझुनू में स्थित यह जगह बेहद शानदार है. राजाओं के समय में इस जगह का निर्माण महिलाओं के नहाने और कपडे धुलने के लिए करवाया गया था.

श्री खेमी सती मंदिर

भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है. यह पवित्र मंदिर भगवान राम-सीता को समर्पित है.

डुंडलोद किला

इस किले को अब हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है. यह किला पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है.

आठ हवेलियां

इस जगह आठ हवेलियां बनाई गई हैं, जो देखने में किले की तरह लगते हैं. यह जगह शांत और सुकून भरे पल बिताने के लिए एकदम परफेक्ट है.

बादलगढ़ किला

यह शानदार किला पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यहां से पूरे शहर का खूबसूरत व्यू दिखाई देता है.

श्री राणी सती मंदिर

यह मंदिर 400 साल पहले बनाया गया था. पहाड़ी पर स्थित होने के वजह से यहां से सनसेट व्यू बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story