अंबाला से 2 घंटे की दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट

Zee News Desk
Oct 29, 2024

हरियाणा

हरियाणा और पंजाब राज्य की सीमा पर स्थित अंबाला बेहद खूबसूरत शहर है. यह एक ऐतिहासिक शहर है, जिसका उल्लेख महाभारत में भी मिलता है.

अगर आप अंबाला के आसपास में मौजूद किसी बेहतरीन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ये हैं अंबाला से थोड़ी दूर पर स्थित बेहतरीन जगहें.

नाहन

हिमाचल प्रदेश में स्थित यह खूबसूरत जगह अंबाला से महज 65 किमी दूर है. यहां का वातावरण शांत और मनमोहक नजारे आपका दिल जीत लेंगे.

घूमने की जगहें

यहां का मौसम हर समय सुहाना होता है. आप यहां हब्बान वैली, रेणुका झील और एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं.

विकासनगर

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार पेड़, झील और झरने के बीच स्थित यह जगह बेहद शानदार व्यू देता है. उत्तराखंड में स्थित यह जगह अंबाला से महज 120 किमी दूर है.

घूमने की जगहें

विकास नगर में आप आसन बैराज, अशोक रॉक और यहां के खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

कसौली

ट्रैकिंग के लिए फेमस इस जगह का मौसम सालों भर सुहाना रहता है. अंबाला से कसौली महज 88 किमी दूर है.

घूमने की जगहें

कसौली में घूमने के लिए बेहद शानदार और खूबसूरत वादियां हैं. जिनका दीदार आपके दिल को खुश कर देगा.

VIEW ALL

Read Next Story