पीलीभीत के ये जगहें देती हैं बेहद शानदार व्यू, नजारें देख नहीं हटेगी नजरें

Zee News Desk
Jul 11, 2024

पीलीभीत टाइगर रिजर्व

जानवरों की मस्ती को देखना चाहते हैं, तो यह रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है. यहां आप बाघों के अलावा हाथी, हिरण, तेंदुआ और कई तरह के पक्षी देख सकते हैं.

शारदा सागर जलाशय

यहां आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी खूबसूरत होता है.

पांडेश्वर महादेव मंदिर

पीलीभीत में स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित प्राचीन मंदिर है. पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने यहां कुछ समय बिताया था.

सप्त सरोवर

सात झीलों का यह समूह अपनी शानदार व्यू, सुंदरता और शांत वातावरण के लिए फेमस है.

काली मंदिर

पीलीभीत की काली माता के भव्य दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं. यह हिन्दुओं में बेहद प्रसिद्ध मंदिर है.

गोमत ताल

पीलीभीत से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर गोमत ताल गोमती नदी का उद्गम स्थल है. यहां के रंग-बिरंगे फूल पक्षी आपका मन मोह लेंगे.

दरगाह-ए-शाहजी

यह पवित्र स्थान दो महान फकीरो की याद में बनवाया गया है. कथाओं के अनुसार इस जगह पर चादर चढ़ाने से इच्छाएं पूरी होती है.

गौरी शंकर मंदिर

यह मंदिर 250 साल पुराना प्राचीन मंदिर है. यहां हर साल शिवरात्रि, रक्षा बंधन व सावन महीने के पहले सोमवार पर मेले का आयोजन किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story