भारत- पाकिस्तान बॉर्डर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं ये 5 गांव

Zee News Desk
Jul 11, 2024

भारत पाकिस्तान बॉर्डर (LOC) पर बेहद खूबसूरत नजारे हैं, जो टूरिस्ट को बेहद पसंद हैं.

बर्फीली पहाड़ियां यहां के गांवों की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं.

केरन घाटी

भारत पाकिस्तान बॉर्डर का केरन गांव किशनगंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ बेहद सुंदर गांव है. यहां बहती हुई नदियां और नेचर ब्यूटी के अनोखे नजारे हैं.

बंगस घाटी

एलओसी के पास स्थित बंगस घाटी का वातावरण बिल्कुल शांत है. यहां आप कई खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.

तुलैल घाटी

तुलैल उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है. यह घाटी हिमालय के पहाड़ों से ढकी हुई है. यहां के विशाल जंगल और पहाड़ देखने लायक हैं.

गुरेज घाटी

ट्रेकिंग और नेचर ब्यूटी के शौकीन लोगों के लिए गुरेज घाटी बेहद खुबसूरत है. यहां आपको सफेद घास के मैदान भी देखने को मिलेंगे.

उरी

झेलम किनारे स्थित उरी उस वक्त चर्चा में आई जब उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म रिलीज हुई. यहां के सुंदर नजारे आपको आकर्षित करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story