गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बनारस की इन जगहों की कराएं सैर, तुरंत हो जाएगी खुश

Zee News Desk
Jul 12, 2024

रामनगर किला

अपने प्रेमिका को खुश करने के लिए उन्हें रामनगर किला का दीदार करवाएं. गंगा किनारे बना हुआ इस किले की खूबसूरती को देख वो तुरंत मान जाएंगी.

मधुबन पार्क

बीएचयू यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित यह पार्क कपल्स के लिए बेस्ट जगह है. यहां के चाय और मैगी का टेस्ट आपके गर्लफ्रेंड को खुश कर देगी.

रविदास पार्क

लंका के पास स्थित यह पार्क ही प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा डेस्टिनेशन है. यहां के सुंदर नजारे कपल्स का ध्यान आकर्षित करते हैं.

अस्सी घाट

अस्सी घाट कपल्स के लिए एक अच्छी जगह है. यहां के घाटों पर आप सुकून भरे पलों को बिता सकते हैं. यहां का गंगा आरती बहुत फेमस है.

गोदौलिया मार्केट

शॉपिंग के लिए गोदौलिया मार्केट बेहद किफायती जगह है. यहां अपने गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग का प्लान बना लें.

काशी विश्वनाथ

सावन का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ काशी विश्वनाथ जी के दर्शन कर सकते हैं.

नमो घाट

बनारस में हाल ही में नमो घाट बना हुआ है. यह जगह कपल्स के लिए अच्छा स्पॉट है. यहां की खूबसूरती और सुंदरता टूरिस्टों को आकर्षित करती है.

VIEW ALL

Read Next Story