अयोध्या और प्रयागराज के बीच पड़ने वाले इस जिले में हैं कमल के टूरिस्ट लोकेशंस
Zee News Desk
Jul 12, 2024
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का एक जिला है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.
यहां घूमने के लिए कई आकर्षक जगहें हैं, जो आपको अपना दीवाना बना सकती हैं
भक्ति धाम
यह जगह पूरी तरह से भगवान राधा-कृष्ण को समर्पित भक्तिधाम मंदिर है. इस मंदिर की नीवं जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने रखी है. भक्ति धाम में भगवान श्री कृष्णलीला दर्शन के लिए रोज हजारों भक्तों का आना होता है.
बेल्हा देवी
ये मंदिर प्रतापगढ़ के सई नदी के किनारे स्थित है. मंदिर की स्थापना को लेकर पुराणों में कहा गया है कि ये मंदिर भगवान शिव और माता सती से जुड़ा हुआ है.
शनि देव मंदिर
प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज बाजार से लगभग 2 किमी दूर कुशफरा के जंगल में भगवान शनि का प्राचीन मन्दिर लोगों के लिए एक टूरिस्ट प्लेस भी है. लोगों का कहना है कि यह ऐसा स्थान है जहां आते ही भक्त भगवान शनि जी की कृपा का पात्र बन जाता है.
घुस्मेश्वर नाथ धाम
यह जगह भगवान शिव को समर्पित है. यहां भगवान घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग का बहुत विशाल मंदिर है.
बाबा भयहरण नाथ धाम
ये जगह जिला मुख्यालय से 30 किमी पर स्थित है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. बताया जाता है कि ये जगह महाभारत काल के पाण्डवों से जुड़ा हुआ है.