अपने बच्चों को मौज-मस्ती के साथ कराएं एजुकेशनल ट्रिप, ऐसे में घूम आएं भारत की ये जगह

Zee News Desk
Jul 10, 2024

बच्चों के लिए खास

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि वो अपने बच्चों को ऐसी जगह लेकर जाएं, जहां वे उन्हें मौज मस्ती कराने के साथ-साथ कुछ ज्ञान की बातें भी सिखा सकें. ऐसे में बच्चों के लिए है ये खास जगह

आगरा

आगरा ऐसी खास जगह है, जहां आप अपने बच्चों के साथ घूम सकते हैं और मुगल काल से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट बता सकते हैं.

मुन्नार

बच्चों के साथ ट्रैकिंग, जंगल सफारी जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं,इसके अलावा एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, अनामुडी हिल्स और चाय संग्रहालय की खूबसूरती को दिखा सकते है

कॉर्बेट नेशनल पार्क

ये जगह बच्चों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जो भारत में सबसे पुराना नेशनल पार्क है. यहां पर बच्चों के साथ घूमकर उन्हें प्रकृति की शिक्षा दे सकते हैं.

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, पैसेंजर रोपवे, हैप्पी वैली टी एस्टेट जैसी खूबसूरत जगह को एकबार बच्चों को जरूर घूमाएं.

अंडमान एंड निकोबार

अपने बच्चों के साथ स्कूबा डाइविंग, डीप सी डाइविंग जैसी एक्टिविटी का मजा अपने बच्चों के साथ जरूर उठाएं.

महाराष्ट्र

यहां के खूबसूरत झरने और एतिहासिक किले मौजूद है. जिनको देखकर बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story