सहारनपुर से बस इतनी ही दूर पर बसें हैं ये हिल स्टेशंस, नजारें किसी स्वर्ग से कम नहीं

Zee News Desk
Aug 04, 2024

कानाताल

कानाताल की खूबसूरती तो देखते ही बनती है. खूबसूरत वादियां और पहाड़ों के नजारे बहुत ही सुंदर लगते हैं. सहारनपुर से कानाताल 175 Km दूर है.

न्यू टिहरी

सहारनपुर से लगभग 170 Km दूर बसे इस हिल स्टेशन पर हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट्स का आना होता है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है.

कोटद्वार

उत्तराखंड में कोटद्वार आपको एक अलग ही खूबसूरती और शांति का फील देगा. सहारनपुर से इसकी दूरी लगभग 145 Km है.

मसूरी

सहारनपुर से मसूरी जाना सबसे अच्छा ट्रेवल प्लान होगा. यह सहारनपुर से करीब 120 Km की दूरी पर स्थित है.

चोपता

चोपता बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन. यह मिनी स्विटजरलैंड नाम से फेमस है. इसकी दूरी सहारनपुर से 270 Km है.

धनोल्टी

सहारनपुर से मात्र 85 Km दूर बसा धनोल्टी उत्तराखंड का बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है.

लैंसडाउन

बहुत ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन. पहाड़ों और वादियों के नजारें आपको दीवाना बना देंगी. सहारनपुर से इसकी दूरी 185 Km है.

VIEW ALL

Read Next Story