बूंदी की इन खूबसूरत जगहों पर मिलते हैं बेहद सुंदर नजारे, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 05, 2024

बूंदी

राजस्थान का बूंदी शहर बेहद ऐतिहासिक और खूबसूरत है. यहां कई ऐसे स्थान हैं, जो टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करते हैं.

उम्मेद महल /चित्रशाला

राजस्थान के बूंदी में स्थित उम्मेद महल को चित्रशाला के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप रास लीला और रागमाला के सुंदर लघु चित्र देख सकते हैं.

तारागढ़ किला

बूंदी का तारागढ़ किला काफी ऊंचाई पर है. इस विशाल किले में प्रवेश के लिए तीन बड़े-बड़े द्वार हैं.

बूंदी पैलेस

राजस्थान के इस शहर में बूंदी पैलेस भी घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां आप ऐतिहासिक सफेद संगमरमर का राज्याभिषेक सिंहासन और सुंदर नक्काशीदार डिब्बे भी दिख सकते हैं.

चौरासी खंभों की छत्री

बूंदी में चौरासी खंभों की छत्री भी बेहद खास है. पहली मंजिल पर बना यह गुंबद एकदम छतरी के आकार का बना हुआ है, जिसमें 16 स्तंभ और 84 पद हैं.

रानीजी की बावड़ी

राजस्थान के बूंदी में स्थित रानीजी की बावड़ी भारत की सबसे बड़ी बावड़ियों में से एक है. इसका निर्माण वर्ष 1699 में रानी नाथवती ने करवाया था.

मोती महल

बूंदी में बसा मोती महल भी काफी खूबसूरत है. इस महल से टूरिस्ट को सागर झील और अरावली पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story