दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 2 हिल स्टेशन, बर्फ से ढके पहाड़ मोह लेंगे मन
Zee News Desk
Dec 02, 2024
दिसंबर महीने के आते ही देश के कुछ हिस्सों में कमाल की बर्फबारी शुरू हो जाती है.
ये बर्फबारी के नजारे जीवन में बहुत ही खूबसूरत एहसास देते हैं.
ऐसे में अगर आप कहीं बर्फबारी के मजा लेने जाने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको 2 ऐसे बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जहां पहुंचकर आप खूब आनंद ले सकते हैं.
इन दोनों हिल स्टेशन के नजारे देख आप मंत्रमुग्द हो जाएंगे. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारे आपका मन मोह लेंगे.
इस लिस्ट में पहला नाम देश के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक मसूरी का है. सर्दियों में एक बार आपको मसूरी की सैर जरूर करनी चाहिए.
मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं.
इसी तरह औली हिल स्टेशन है. औली में आप खूबसूरत बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.
औली हिल स्टेशन को देश का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
यहां का नंदा देवी पर्वत बहुत ही फेमस है. लोग दूर, दूर से यहां घूमने आते हैं.