गुरदासपुर से कुछ घंटो की दूरी पर बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, सर्दियों के शानदार नजारे मन मोह लेंगे
Zee News Desk
Dec 02, 2024
पंजाब
भारत में स्थित पंजाब बेहद ऐतिहासिक और खूबसूरत राज्य है. यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं.
गुरदासपुर
अगर आप गुरदासपुर में रहते हैं और आसपास घुमने के लिए किसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहें हैं, तो ये है गुरदासपुर से कुछ दूरी पर स्थित हिल स्टेशन
डलहौजी
डलहौजी काफी सुंदर और बेहतरीन नजारों वाला हिल स्टेशन है. यहां की हरियाली और खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यह पंजाब के गुरदासपुर से महज 123 किमी दूर है.
धर्मशाला
शांतिपूर्ण और जन्नत जैसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो धर्मशाला हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यह गुरदासपुर से करीब 126 किमी दूर है.
बीर बिलिंग
बीर बिलिंग बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां के नजारे आपका दिल जीत लेंगे. ये गुरदासपुर से 183 किमी दूर है.
पटनीटॉप
जम्मू कश्मीर में बसा पटनीटॉप हिल स्टेशन बेहद आकर्षक है. यहां आप स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और स्नो गेम्स का भी मजा ले सकते हैं. यह गुरदासपुर से 203 किमी दूर है.
भरमौर
ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा भरमौर हिल स्टेशन टूरिस्टों की पहली पसंद है. यहां आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं. यह गुरदासपुर से 203 किमी दूर है.