दिल्ली से 300 Km दूर है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, मिलेगा जन्नत जैसा शानदार नजारा

Zee News Desk
Sep 03, 2024

मसूरी

अगर आप भी घूमने का बना रहें हैं प्लान तो एक बार जरूर घूम लें. मसूरी की इन शानदार जगहों पर जाना बिल्कुल भी न भूलें.

केम्पटी फॉल

मसूरी में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत केम्पटी फॉल है, यहां पर पहाड़ों के नीचे गिरते बर्फीले पानी का नजारा देखने लायक रहता है.

गन हिल

गन हिल मसूरी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, जहां से दून घाटी और हिमालय के बर्फ से ढकी चोटियों का मनोरम नजारा दिखाई देता है.

लाल डिब्बा

मसूरी का सबसे ऊंचा स्थान लाल डिब्बा है, जहां से शहर और उसके आस पास का नजारा बेहद शानदार दिखाई देता है.

कैमल्स बैक रोड

कैमल्स बैक रोड में सूर्यास्त और सूर्योदय के क्षितिज का मनोरम नजारा देखने बेहद शानदार लगता है.

म्युनिसिपल गार्डन

इस गार्डन को कंपनी बाग के नाम से जाना जाता है, जो हैप्पी वैली में स्थित है. यहां पर आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिलेगें.

धनोल्टी इको पार्क

मसूरी के पास स्थित खूबसूरत धनोल्टी इको पार्क है, यह पार्क अपने शंकुधारी और देवदार के पेड़ो के लिए कॉफी ज्यादा फेमस है.

देहरादून

मसूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए देहरादून सबसे सुंदर जगह है, जो अपनी हरियाली और रॉबर्स गुफा के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story