घूमें पुरंदर की ये लाजवाब जगह, यहां होती है NCC ट्रेनिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग

Zee News Desk
Sep 04, 2024

पुरंदर महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले में स्थित एक खूबसूरत सा नगर है.

पुरंदर में हर साल टूरिस्ट यहां का प्रसिद्द पुरंदर किला देखने आते हैं.

यहां पुरंदर और वज्रगढ़ नाम के जुड़वां किले हैं.

यह जगह धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज का जन्मस्थान है.

पुरंदर में आप हजार साल पुराना नारायणेश्वर मंदिर भी घूम सकते हैं ये मंदिर अभी भी किले के आधार गांव नारायणपुर में मौजूद है.

किले पर किले के कमांडर मुरारबाजी देशपांडे की एक मूर्ति है, जिन्होंने मुगलों से किले की रक्षा करने के लिए अपनी जान दे दी थी.

पुरंदर किला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और इसका उपयोग NCC द्वारा प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है.

यह किला पैराग्लाइडर और ट्रेकर्स के लिए एक आकर्षण का केंद्र है.

VIEW ALL

Read Next Story