स्विट्जरलैंड नहीं, ये है हिमाचल का चंद्रताल, सचमुच लगता है स्वर्ग

Zee News Desk
Sep 04, 2024

हिमालय पर लगभग 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चंद्रताल एक बहुत ही खूबसूरत झील है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है.

चंद्रमा जैसे आकार के कारण इस झील का नाम "चंद्रताल" पड़ा है.

यह झील ट्रेकिंग व कैंपिंग जैसी रुचि वाले साहसी टूरिस्ट में बहुत प्रसिद्ध है.

चन्द्रताल झील के चारों ओर विशाल मैदान हैं, जो कि गर्मी के मौसम में कई प्रकार की वनस्पति व जंगली फूलों से भर जाता है.

चंद्रताल पहुंचने में थोड़ा रिस्क भी होता है. यह जगह सर्दियों में बंद रहती है.

आपको यहां केवल मई लास्ट से अक्टूबर के पहले हफ्ते तक के समय में ही जाना चाहिए, जिससे आप इस स्वर्ग सी झील को देख सकें.

इस झील में पानी के आने का कोई स्रोत दिखाई नहीं पड़ता जबकि निकलने का रास्ता स्पष्ट है.

एक बार यहां पहुंचने पर आपको वापस आने का मन नहीं करेगा. यहां शाम को आसमान का नजारा देख आप इस जगह के दीवाने हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story