UP के ललितपुर में हैं जोरदार टूरिस्ट स्पॉट्स, हर साल लाखों की संख्या में आते हैं लोग
Zee News Desk
Jul 11, 2024
तालबेहट का किला
तालबेहट का किला ललितपुर के तालबेहट शहर में एक छोटी सी पहाड़ी के ऊपर स्थित है. यह किला राम सरोवर झील के किनारे बना हुआ है. जो टूरिस्टों को आकर्षित करती है.
हजारिया महादेव मंदिर
हजारिया महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में कई शिवलिंग बने हुए हैं.
माताटीला डैम
बेतवा नदी पर बना हुआ बांध मानसून में बेहद शानदार व्यू देता है. प्राकृतिक सुंदरता और बेतहाशा खूबसूरती के वजह से इस जगह टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.
मुचकुंद गुफाएं
यह गुफा घने जंगल के अंदर स्थित है, यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करना पड़ेगा. इस रास्ते में बेहद शानदार नजारे देखने को मिलते हैं.
गोविंद सागर बांध
गोविंद सागर बांध एक बहुत बड़ा सरोवर है. यह जगह मानसून में बेहद शानदार हो जाता है. यहां से सूर्यास्त का व्यू टूरिस्टों को बेहद आकर्षित करता है.
श्री नरसिंह मंदिर
तालाब के किनारे यह मंदिर ललितपुर शहर के बीचो बीच स्थित है. एक जगह बेहद शांत और सुकून के लिए फेमस है.
चंडी मंदिर
श्री सिद्ध पीठ चंडी मंदिर चंडी माता को समर्पित मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.