चंद्रपुर में स्थित हैं बेहद खूबसूरत जगहें, मानसून में लीजिए सुहाने सफर का मजा

Zee News Desk
Sep 04, 2024

महाराष्ट्र राज्य में वर्धा नदी के किनारे स्थित चंद्रपुर बेहद खूबसूरत जगह है. यहां घूमने के लिए कई किले और धार्मिक जगहें हैं.

महाकाली मंदिर

चंद्रपुर में स्थित यह जगह बेहद पवित्र है. यहां दर्शन के लिए बहुत दूर-दूर से भक्त आते हैं.

चंद्रपुर किला

चंद्रपुर किला को ‘चंदा किला’ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी नक्काशी और वास्तुकला को देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं.

भद्रावती जैन मंदिर

भद्रावती जैन मंदिर भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित है. यहां जैन धर्म के अनुयायी बड़ी तादाद में आते हैं.

ताडोपा राष्ट्रीय उद्यान

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित ताड़ोपा-अंधेरी टाइगर रिजर्व एनिमल लवर्स के लिए बेस्ट जगह है. आप यहां बाघों के अलावा तेंदुआ, ढोल, सांभर, चीतल, जंगली सुअर को देख सकते हैं.

बल्लारपुर किला

बल्लारपुर किला चंद्रपुर का सबसे पुराना इलाका है. यहां के किला और खंडहर को घूमने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

विजासन गुफाएं

विजासन गुफाएं 2000 साल पुरानी बौद्ध गुफाएं हैं. यह जगह बेहद रहस्यमय और सुंदर है.

माणिकगढ़ किला

इस किले को ‘गढ़चंदूर’ के नाम से भी जाना जाता है. यह काले पत्थरों से बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story