जामनगर में मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें, मानसून में बनाएं घूमने का प्लान

Zee News Desk
Sep 03, 2024

गुजरात

गुजरात में स्थित जामनगर में घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं. मानसून के समय ये जगह बेहद खूबसूरत लगता है.

पिरोटन द्वीप

जामनगर में स्थित यह द्वीप बेहद शानदार और खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगती है.

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी

बर्ड्स लवर्स के लिए यह जगह बेहद शानदार है. आप यहां कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं.

बेचटेल बीच

जामनगर में स्थित यह जगह सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस में एक है. यहां का सनसेट और सनराइज देखने टूरिस्टों की भीड़ लगती है.

समुद्री उद्यान

इसका निर्माण 1980 में हुआ था. मानसून के समय यब बेहद शानदार व्यू देता है.

खंभालिया वॉटरफॉल

जामनगर से कुछ दूरी पर खंभालिया वॉटरफॉल स्थित है. यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

रणजीत सागर बांध

मानसून में घूमने के लिए रणजीत सागर बांध एक अच्छी जगह है. वीकेंड में आप यहां घूम सकते हैं.

बाला हनुमान मंदिर

जामनगर में स्थित बाला हनुमान मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. यहां पर दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story