अलवर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये खूबसूरत जगह, दिखेगा स्वर्ग जैसा नजारा

Zee News Desk
Jul 12, 2024

अलवर

राजस्थान के खूबसूरत और प्रमुख शहरों में से एक अलवर शहर टूरिस्ट के लिए बेहतरीन जगह है.

ऐतिहासिक

अलवर एक ऐतिहासिक जिला भी है, जो इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है.

अलवर का किला

अलवर का किला बेहद ऐतिहासिक है. यह अरावली पहाड़ी पर करीब 304 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. यहां काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.

विनय विनाश महल

अलवर का विनय विनाश महल सिटी पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. या महल भीतर से बेहद सुंदर है.

अलवर म्यूजियम

अलवर म्यूजियम ऐतिहासिकता को समेटे हुए है. यहां आपको इतिहास से जुड़ी कई वस्तुएं देखने को मिलेंगी, जो आपके सामने हुबहू इतिहास को पेश करेंगी.

कंपनी गार्डन

अलवर में नेचर ब्यूटी का मजा लेने के लिए आप कंपनी गार्डेन जरूर जाएं. ये जगह आपको खूबसूरत नजारों का अनुभव कराएगी.

सिलीसेर झील

अलवर में आप झील का भी मजा ले सकते हैं. ये अलवर शहर से 16 किमी की दूरी पर है. यह झील अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story