बोकारो की इन जगहों पर उठाएं मानसून का असली मजा, खूबसूरती के तो क्या ही कहने

Zee News Desk
Jul 24, 2024

सिटी पार्क

बोकारो का सिटी पार्क खूबसूरत तो है ही, साथ ही आप यहां टॉय ट्रेन की सवारी का भी मजा ले सकते हैं. यहां 3 आर्टिफिशियल जापानी झीलें भी हैं.

गरगा बांध

बोकारो का गरगा बांध प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यहां के नजारे शानदार हैं.

पारसनाथ हिल्स

बोकारो की पारसनाथ हिल्स भी घूमना काफी खास होगा. यहां से आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.

जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क

बोकारो में स्थित जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क वन्यजीवों से प्रेम करने वालों के लिए बेहद खास है. यहां आपको कई दुर्लभ जीव मिलेंगे.

मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम

झारखंड के बोकारो में बसा मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम घूमने के लिए बेस्ट है. यह करीब 30,000 लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम है.

शिखरजी धाम

शिखरजी, पारसनाथ पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है. यह जैन धर्म का प्रमुख स्थान है.

जगन्नाथ मंदिर

बोकारो का जगन्नाथ मंदिर भी खूबसूरत होने के साथ साथ काफी शांत है. यहां का माहौल एकदम शांत है.

VIEW ALL

Read Next Story