भारत की देवभूमि में छिपा है ये यूनिक गांव, पूरे एशिया में नहीं होगी इससे एडवेंचरस जगह

Zee News Desk
Jul 24, 2024

पैराग्लाइडिंग

ये जगह है सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग साइट जो सिर्फ इंडिया का ही नहीं, ये है पूरे एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग साइट है.

ऊंचाई

भारत के इस एक गांव में हर रोज 2000 लोग उड़ते हैं. इनकी ऊंचाई इतनी होती है की इसमें 6 ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ आ जाए.

जगह

भारत की देवभूमि हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले में स्थित में है ये यूनिक गांव जिसका नाम है ‘बीड़’ (Bir)

गांव

सुन्दर हिमालय से घिरा हुआ ये गांव टूरिस्ट के लिए बहुत ही खास है.

पंछियों की नगरी

यहां हर घर में आपको एक पायलट मिलेगा. इस जगह को ‘पंछियों की नगरी’ भी कहा जाता है.

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

यहां की परफेक्ट टेक-ऑफ साइट और लैंडिंग साइट की वजह से यहां पर एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप हुआ था.

एक बार जरूर घूमें

अगर आप भी अपने लाइफ में कुछ एडवेंचरस ट्राय करना चाहते हैं तो आपको इस जगह एक बार जरूर घूमना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story