मुरैना की इन जगहों का कोई मुकाबला नहीं, बेहद हैं खूबसूरत
Zee News Desk
Jul 21, 2024
मुरैना
मध्य प्रदेश का मुरैना शहर यहां की खूबसूरत जगहों के लिए पहचाना जाता है. इस जिले में कई घूमने लायक स्थान हैं.
नेशनल चंबल सेंचुरी
मुरैना की नेशनल चंबल सेंचुरी बेहद प्रसिद्ध है. यहां आप घड़ियाल, लाल मुकुट वाला कछुआ सहित कई प्रवासी पक्षियों को भी देख सकेंगे.
सबलगढ़ किला
मध्य प्रदेश के मुरैना में बसा सबलगढ़ किला भी बेहद खास है. इसके बारे में कहा जाता है कि 18वीं शताब्दी में सबला गुर्जर ने इसका निर्माण कराया था. हालांकि इसका पूर्ण निर्माण राजा गोपाल सिंह ने करवाया था.
बटेश्वर हिंदू मंदिर
मुरैना का बटेश्वर हिंदू मंदिर बेहद विशाल है. यह आस्था का प्रतीक है. यहां आप शांति और भक्तिमय माहौल महसूस करेंगे.
पहाड़गढ़ किला
मुरैना में स्थित पहाड़गढ़ किला काफी फेमस है. बताया जाता है कि इस किले का निर्माण वर्ष 1446 में हुआ था, जिसे राव दलकूदेवजी के पौत्र राव दानसिंह ने बनवाया था.
चौसठ योगिनी मंदिर
चौसठ योगिनी मंदिर में चौसठ बड़े-बड़े कमरे और मंदिर हैं. मंदिर के बीच में भगवान शिव का मंदिर है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 200 सीढियां चढ़नी होती हैं. कहा जाता है कि इसी की तर्ज पर संसद भवन बना था.
नूराबाद पुल
मुरैना में स्थित नूराबाद पुल का निर्माण जहांगीर ने अपनी रानी नूरजहां की याद में लगभग 10वीं शताब्दी में करवाया था. सांक नदी के ऊपर बना यह पुल आकर्षण का केंद्र है.