उज्जैन के पास हैं ये खूबसूरत जगहें, मानसून में लगती हैं जन्नत जैसी

Zee News Desk
Jul 12, 2024

रतलाम

उज्जैन से लगभग 103 किमी की दूरी पर स्थित रतलाम बेहतरीन जगह है. यहां आप बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, कैक्टस गार्डन, धोलावाद डैम जैसी बेहतरीन जगह घूम सकते हैं.

जानापाव कुटी

उज्जैन से महज 98 किमी की दूरी पर बसी जानापाव कुटी मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाती है. यहां के दृश्य भी बेहद शानदार हैं.

देवास

उज्जैन से लगभग 36 किमी की दूरी पर बेहद खूबसूरत जगह देवास है. यहां आप कावड़िया हिल्स, मीठा तालाब देवास, शिप्रा बांध, पुष्पगिरी तीर्थ और शंकरगढ़ हिल्स जैसी जगह घूम सकते हैं.

रालामंडल वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

रालामंडल वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी की दूरी उज्जैन से 69 किमी है. यहां आप नेचर ब्यूटी का लुफ्त उठाने के साथ कई प्रवासी पक्षियों को भी देख सकते हैं.

इंदौर

उज्जैन से महज 54 किलोमीटर पर बसा इंदौर शहर भी घूमने के लिए परफेक्ट है. आप यहां लाल बाग पैलेस, कांच मंदिर सहित कई जगह घूम सकते हैं.

मांडू

उज्जैन से मांडू की दूरी मात्र 55 किमी है. यहां आप जहाज महल, हिंडोला महल सहित कई जगह घूम सकते हैं.

धार

मध्य प्रदेश के इस शहर में आप धार किला, बाघ गुफाएं, रानी रूपमती का महल सहित कई जगह घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story