चित्तौड़गढ़ का ये किला है बेहद ऐतिहासिक, बलिदान की सुनाता है गाथाएं

Zee News Desk
Jul 12, 2024

चित्तौड़गढ़

राजस्थान का चित्तौड़गढ़ जिला जितना खूबसूरत है, उतना ही ऐतिहासिक भी है.

चित्तौड़गढ़ किला

चित्तौड़गढ़ का किला बेहद ऐतिहासिक है, जो कई बलिदानों की गाथाओं को सुनाता है.

खिलजी का आक्रमण

इस किले पर वर्ष 1303 में अलाउद्दीन खिलजी ने आक्रमण किया था.

रावल रतनसिंह

उस समय यहां रावल रतनसिंह का शासन था. जहां खिलजी ने पूरे किले की घेराबंदी करके आक्रमण किया था.

पहला जौहर

यह किला पहले जौहर के लिए भी जाना जाता है. इस किले में पहली बार जौहर हुआ था.

रानी पद्मिनी

इस किले में रानी पद्मिनी ने अपनी 16 हजार दासियों के साथ जौहर किया था.

वर्ल्ड हेरिटेज

यूनेस्को ने 2013 में चित्तौड़गढ़ किले को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था.

VIEW ALL

Read Next Story