अनूपगढ़ नहीं घूमा तो मिस कर देंगे ये खूबसूरत दृश्य, मानसून में जन्नत जैसा होगा फील

Zee News Desk
Aug 09, 2024

अनूपगढ़

राजस्थान का अनूपगढ़ काफी खूबसूरत शहर है. यहां के अद्भुत दृश्य आपको जरूर आकर्षित करेंगे.

अनूपगढ़ किला

राजस्थान के अनूपगढ़ में स्थित यह किला ऐतिहासिक और प्रमुख किला है. अनूपगढ़ किले काफी विशाल है और इसमें कई प्रवेश द्वार हैं.

रोजहरी बालाजी मंदिर

अनूपगढ़ में बसा रोजहरी बालाजी मंदिर हनुमान जी को समर्पित मंदिर है. यहां श्रद्धालु काफी संख्या में आते हैं.

अनूपगढ़ पब्लिक पार्क

राजस्थान का अनूपगढ़ पब्लिक पार्क भी काफी फेमस है और मनोरंजन का स्थान है. इस पार्क में आप जमकर इंजॉय कर सकते हैं और पिकनिक मना सकते हैं.

लैला मजनू की मजार

अनूपगढ़ में लैला मजनू की मजार है, जो दोनों की प्रेम कहानी को दर्शाती है.

बरोर गांव

अनूपगढ़ के बरोर गांव में आप नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं. यहां के प्राचीन किले आपको आकर्षित करेंगे.

शिवपुरी किला

अनूपगढ़ का शिवपुरी किला भी टूरिस्ट के लिए प्रमुख स्थान है. यहां आप ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story