राजस्थान का ऐसा किला जिसके सामने मुगल और अंग्रेजों ने भी टेक दिए थे घुटने, कोई नहीं कर पाया फतेह

Zee News Desk
Aug 09, 2024

राजस्थान

भारत का यह प्रमुख राज्य है. राजस्थान में ऐसे महान योद्धा हुए हैं, जिनके सामने मुगल और अंग्रेज भी कांपते थे.

भरतपुर की नींव

महाराजा सूरजमल ने वर्ष 1743 में बसंत पंचमी के दिन भरतपुर की स्थापना की थी.

भरतपुर के महाराजा सूरजमल

ऐसे ही महान योद्धा भरतपुर के महाराजा सूरजमल थे, जिनके सामने अंग्रेज और मुगलों में घुटने टेक दिए थे.

लोहागढ़ किला

यही कारण है कि भरतपुर का लोहागढ़ किला अंग्रेज और मुगल फतेह ही नहीं कर पाए. इस किले को कोई राजा नहीं जीत पाया.

मुगल, मराठा और अंग्रेजों का आक्रमण

भरतपुर के लोहागढ़ किले पर मुगलों के साथ अंग्रेज ही नहीं, मराठा भी आक्रमण कर चुके थे, लेकिन वह इस पर जीत हासिल नहीं कर पाए.

अंग्रेजों ने 4 बार किया आक्रमण

बताया जाता है कि वर्ष 1805 में अंग्रेजी सेना ने 4 बार लोहागढ़ किले पर आक्रमण किया, लेकिन वे हर बार पराजित हो गए.

सभी 80 युद्ध जीते

भरतपुर के महाराजा सूरजमल के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने करीब 80 युद्ध लड़े और सभी युद्धों में जीत हासिल की.

VIEW ALL

Read Next Story