अलवर के आसपास घूमने के लिए बेस्ट जगहें, वीकेंड्स में फैमिली संग बनाएं घूमने का प्लान

Zee News Desk
Nov 07, 2024

सिटी पैलेस

अलवर के पास घूमने के लिए सिटी पैलेस बेहद खूबसूरत जगह है. यहां मुगल और राजस्थानी डिजाइन का अनोखा मिश्रण मिलेगा. यह अलवर से महज 5.3 किमी दूर है.

भानगढ़ किला

अलवर से करीब 61 किमी दूर भानगढ़ किला है. इस किले में मंदिरों, शाही महलों और हवेलियों सहित कई प्रमुख इमारतें हैं.

बाला किला या अलवर किला

बाला किले को अलवर किले के नाम से भी जाना जाता है. यह शहर से महज 4 किमी की दूरी पर है.

सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य

अलवर से 32 किमी की दूरी पर स्थित सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य को सरिस्का टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है. यहां आपको कई जीव देखन को मिलेंगे.

नीमराना किला

राजस्थान के शानदार हेरिटेज होटलों में नीमराना किला काफी फेमस और खूबसूरत है. यहां हैंगिंग गार्डन, ज़िप-लाइनिंग, आउटडोर पूल है.

सिलिसेढ़ लेक पैलेस

अलवर के पास सबसे शांत और सुंदर झीलों में से एक सिलिसेढ़ लेक पैलेस बहुत फेमस है. यह मुख्य शहर से सिर्फ 16 किमी दूर है.

फतेह जंग गुंबद

अलवर से करीब 2.1 किमी दूर फतेह जंग गुंबद है. यह काफी ऐतिहासिक और शानदार है.

VIEW ALL

Read Next Story