मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं असम की ये जगहें, वहां जैसा नजारा और कहीं नहीं मिलेगा
Zee News Desk
Jul 08, 2024
बारिश के मौसम में न ज्यादा ठंडा और न ही ज्यादा गर्म मौसम घूमने के लिहाज से सबसे बेस्ट है.
भारत के नार्थ ईस्ट में असम राज्य में घूमने की कई सुंदर जगहें मौजूद हैं.
आइए हम आपको बताते हैं, असम की ऐसी कुछ खास घूमने की जगहों के बारे में, जहां जाकर आपके सारे पैसे वसूल हो जाएंगे.
1. मां कामाख्या मंदिर
ये हिंदु मंदिर पूरे भारत में काफी फेमस है. दूर दूर से लोग इस मंदिर में देवी मां की पूजा के लिए आते हैं. यह काफी सिद्ध मंदिर कहलाता है.
2. काजीरंगा नेश्नल पार्क
ब्रम्हपुत्र नदी के पास बसे इस नेश्नल पार्क की खूबसूरती देखने लायक है. यहां पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मात्रा में गेंडे ( rhinoceroses)पाए जाते हैं.
3. सेनितपुर शहर
हिमालय की पर्वतमाला पर बसा ये शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
4. चाय के बागान
असम में चाय के बागान पूरी दुनिया में फेमस हैं. वहीं यहां की हरियाली और मौसम दोनों आपका मन मोह लेंगे
5. मानस नेश्नल पार्क
यह जगह यनेस्को की प्राकृतिक विश्व धरोहर के अंदर आती है. यहां पर अलग अलग प्रजाति के जानवर और सुंदर झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं.