भिवानी में चिड़ियाघर और मंदिरों के साथ इन खूबसूरत जगहों का भी करें दीदार, मानसून में टूरिस्ट करते हैं बेहद पसंद

Zee News Desk
Sep 06, 2024

मिनी चिड़ियाघर

भिवानी का मिनी चिड़ियाघर मानसून ने घूमने के लिए टूरिस्ट जरूर आते हैं और कई दुर्लभ जीवों को देखते हैं.

स्टार स्मारक

हरियाणा के भिवानी में टूरिस्ट को स्टार स्मारक घूमना भी पसंद है. हालांकि यह सितारा स्मारक नाम से भी फेमस है.

गौरी शंकर मंदिर

हरियाणा के इस शहर काफी खूबसूरत, धार्मिक और पवित्र स्थल के रूप में गौरी शंकर मंदिर भी है.

नौरंगाबाद टीला

हरियाणा के भिवानी के पास नौरंगाबाद टीला बहुत फेमस है. यहां आपको कई ऐतिहासिक चीजें मिलेंगी.

हनुमान मंदिर

हरियाणा के इस शहर में हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध और प्राचीन धार्मिक स्थल है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

पृथ्वीराज की कचहरी

भिवानी में ऐसा क्षेत्र भी है, जो पृथ्वीराज से जुड़ा हुआ है. वो पृथ्वीराज की कचेरी है.

खाखी बाबा का मंदिर

भिवानी में भगवान राम की भक्ति में मग्न रहने वाले खाखी बाबा का मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story