रिवर राफ्टिंग और पिकनिक स्पॉट के लिए बेस्ट हैं डलहौजी की ये जगहें, फैमिली संग शानदार नजारों की करें सैर

Zee News Desk
Oct 25, 2024

डलहौजी के शानदार नजारों और हरे-भरे बागानों के साथ ही चेनाब, रावी और ब्यास की नदियों के किनारों कि सैर भी कर मजा ले सकते है.

चमेरा झील

डलहौजी में घूमने के लिए चमेरा झील सबसे बेस्ट हैं. जहां पर आप रिवर राफ्टिंग, मोटर बोटिंग, कैनोइंग और कयाकिंग का मजा ले सकते हैं.

कालाटोप वन्यजीव रिजर्व

डलहौजी से महज 6 किलोमटर की दूरी पर स्थित यह स्थान जंगल सफारी और प्रकृति फोटोग्राफी के फेमस हैं.

बकटोरा हिल्स

अपर बकरोटा” के नाम से भी फेमस है. यह जगह जिसकी खूबसूरती देख झूम उठेगें.

पंचपुला

भीड़ भाड़ से दूर शांत महौल में पिकनिक मनाने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है. जहां पर आप दोस्तो के साथ हंसी के पल बिता सकते है.

गंजी पहाड़ी

डलहौजी के पास स्थित होने की वजह से यह पहाड़ी पसंदीदा पिकनिक के सबसे बेस्ट जगह है.

सच पास

रोमांच के शौकीनों के लिए सच दर्रा ही सबसे परफेक्ट जगह हैं.

VIEW ALL

Read Next Story