फरीदाबाद में टॉप की ये जगहें, मानसून में पार्टनर संग बनाइए घूमने का प्लान

Zee News Desk
Aug 09, 2024

सूरजकुंड झील

सूरजकुंड झील फरीदाबाद की प्रमुख झीलों में से एक है. यहां आप पार्टनर के साथ पिकनिक मनाने हुए नजारों का मजा ले सकते हैं.

शिरडी साईं बाबा मंदिर

फरीदाबाद में शिरडी साईं बाबा मंदिर भी है, जो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां साईं बाबा की 5.25 फीट ऊंची मूर्ति है.

राजा नाहर सिंह पैलेस

राजा नाहर सिंह पैलेस को बल्लभगढ़ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह फरीदाबाद का ऐतिहासिक किला है.

नाहर सिंह क्रिकेट स्टेटियम

फरीदाबाद का नाहर सिंह क्रिकेट स्टेटियम घूमने के लिए प्रमुख स्थानों में से एक है. यह क्रिकेट लवर्स के लिए पसंदीदा स्थान है.

धौज झील

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो फरीदाबाद की धौज झील आपके लिए परफेक्ट है. यहां आप रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं.

बड़खल झील

फरीदाबाद में स्थित बड़खल झील पर पिकनिक, बर्डवॉचिंग और बोटिंग का मजा ले सकते हैं.

बाबा फरीद का मकबरा

फरीदाबाद में बाबा फरीद का मकबरा काफी प्रसिद्ध है. यहां हर गुरुवार को कव्वाली भी गाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story