हिंगोली में घूमने के लिए शानदार और खूबसूरत जगहें, नजारे देख मन को मिलेगी तसल्ली

Zee News Desk
Aug 17, 2024

महाराष्ट्र राज्य में स्थित हिंगोली बेहद खूबसूरत जगह है. यहां की धार्मिक और शानदार जगह टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.

हिंगोली में घूमने के लिए कई भव्य मंदिर हैं, जहां की शांति और सुकून भरा वातावरण भक्तों को बेहद पसंद आती है.

भगवान शांतिनाथ जिनालय

महाराष्ट्र राज्य के हिंगोली जिले में स्थित यह एक जैन मंदिर है. यह जगह जैन धर्म के लिए बेहद खास है.

इस मंदिर के साथ ही एक और मंदिर स्थित है. यहां मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ और अंतिम जैन तीर्थंकर, भगवान महावीर की मूर्तियां स्थापित है.

औंधा नागनाथ मंदिर

महाराष्ट्र राज्य के हिंगोली जिले में स्थित यह शिव मंदिर है. इस मंदिर की मान्यता को देखते हुए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.

हर साल माघ महीने में इस मंदिर के पास मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और श्रद्धालु आते हैं. यह मेला फाल्गुन माह के आरंभ तक चलता है.

तुलजा भवानी मंदिर

यह मंदिर महाराष्ट्र का प्रमुख हिंदू मंदिर है. तुलजा भवानी को देवी दुर्गा की 'शक्तिपीठों' में से एक माना जाता है.

देवी को अम्बा के नाम से भी जाना जाता है और देवी की आठ भुजाएं हैं. यहां दर्शन के लिए लिए दूसरे राज्यों से भी भक्त आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story