जालौर में तोपखाना और वाइल्डलाइफ सेंचुरी सहित घूमने की ये जगहें हैं परफेक्ट, मानसून में मिलेंगे बेहद सुंदर दृश्य

Zee News Desk
Sep 03, 2024

जालौर का किला

राजस्थान के जालौर जिले में स्थित यह काफी ऐतिहासिक है. जालौर का किला टूरिस्ट को शानदार आर्किटेक्चर के चलते काफी आकर्षित करता है.

तोपखाना

जालौर में स्थित तोपखाना भी बहुत फेमस है. वर्तमान के यह तोपखाना है, लेकिन पूर्व में यह भव्य संस्कृत विद्यालय था, जिसका निर्माण राजा भोज ने करवाया था.

सराय मंदिर

राजस्थान के इस जिले में सराय मंदिर है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 3 किमी पैदल चलना होगा.

सुंधा माता मंदिर

जालौर में ऊंचाई पर स्थित सुंधा माता मंदिर प्रमुख और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.

मलिक शाह की मस्जिद

जालौर में मालिक शाह की मस्जिद भी घूमने के लिए प्रसिद्ध जगह है.

जालौर वाइल्डलाइफ सेंचुरी

राजस्थान के इस शहर वाइल्डलाइफ सेंचुरी है, जहां रेगिस्तानी लोमड़ी, तेंदुआ, एशियाई-स्टेपी वाइल्डकाट, तौनी ईगल सहित कई जीव मिलेंगे.

नीलकंठ महादेव मंदिर

राजस्थान के जालौर में नीलकंठ महादेव मंदिर बहुत खास और पावन है. इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story